Monday 10 October 2016

मसालेदार टमाटर चटनी

हम सबके साथ ऐसा होता है कि कभी कभी हमारा मन थोड़ा सा खट्टा और थोड़ा सा तीखा खाने को करता हैं।  पर हम अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए अपना मन मार लेते हैं और नही खाते है जो की ऐसा करना गलत है।  मेरे कहने का अर्थ  यह बिल्कुल भी नही की हमें अपनी सेहत पर ध्यान नही देना चाहिए।  हमें अपनी सेहत के साथ अपने खाना खाने की  इच्छाओं का भी ख्याल रखना चाहिए।  ठीक कल कुछ ऐसा ही  मेरे साथ हुआ और मैंने सबसे पहले अपनी सेहत के बारे में सोचा और मसालेदार खाने से अपना मन मार लिया पर मुझे ऐसा करना अच्छा नही लगा फिर मैंने सोचा क्यों में कुछ ऐसा बनाऊ जो खाने में भी अच्छा और स्वादिष्ट हो और सेहत से भी भरपूर हो और मैंने बनाया मसालेदार टमाटर चटनी।  आइये आज हम मसालेदार टमाटर चटनी बनाना सीखे और इसके लाभकारी गुणों को भी जाने। 


सामग्री :

टमाटर - 4
हरी मिर्च- 3-4
तेल - 2 Spoon
मंगरैल - 1 pinch
जीरा - 1 pinch
मेथी दरदरा किया हुआ - 1 pinch
हींग - 1 pinch
पिली वाली सरसों के दाने - 1 pinch
हल्दी पाउडर - 1/4 Spoon
नमक - According to taste



बनाने की विधि :

·         टमाटर और हरी मिर्च को अच्छी तरह से साफ़ पानी में धो लें।

·         अब एक Pan गर्म करें और उसमे 2 Spoon तेल डालें जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाये तब उसमे (पंचफोरन) मंगरैल , जीरा , मेथी दरदरा किया हुआ , हींग , सरसों के दाने डालें जब ये सब तड़कने लगे या फिर सुनहरा हो जाये तब इसमें बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च डालें और 1 मिनट तक भुने। 

·         अब बारीक़ कटा हुआ टमाटर डालें और  इसमें हल्दी powder और नमक अपने स्वादानुसार डालें और ढक दें

·         5 मिनट के बाद चटनी को करछी से अच्छी तरह से मिला लें और ऐसा कर लें जिससे की टमाटर अच्छी तरह से गल जाये।  

·         अब मसालेदार टमाटर की चटनी बन कर तैयार है इसे आप गरमा गर्म रोटी के साथ खाएं और चटनी का आनंद  लें। 

Benefits of Tomato


Tomato is a  excellent source of vitamin C and other antioxidants, tomatoes can help combat the formation of free radicals known to cause cancer, heart disease, diabetes.

Friday 7 October 2016

आलू की टिक्की

नवरात्री स्पेशल
नवरात्री में तो हम सब माँ दुर्गा की आराधना तो करते ही हैं और साथ  में इनकी भक्ति में हम उपवास भी रखते हैं और जब उपवास की बात आती है तो खाने का भी ध्यान आता हैं की हम उपवास में क्या खाएं जो आसानी से बन जाये और स्वादिष्ठ भी होतो आज हम कुछ ऐसा ही बनाने जा रहे हैं जिसका नाम हैं आलू की टिक्की

सामग्री :

आलू - 500gm
हरी धनिया - a handful
हरी मिर्च - 2 - 3
सेंधा नमक - according to taste
घी
भुना हुआ जीरा - 1 spoon

बनाने की विधि :

·         आलू को अच्छी तरह से पानी से धो लें और फिर इसे कुकर में उबाल दें

·         कुकर में 2 से 3 सीटी लगा दें

·         अब ठंडा होने पर उसे छील कर अच्छी तरह से मसल  लें

·         हरी मिर्च को बारीक़ बारीक़ काट लें  और साथ में हरी धनिया को भी काट लें ये ध्यान रखें की धनिया भी बारीक़ होनी चाहिए।

·         अब मसले हुए आलू में कटी हुई हरी मिर्च , हरी धनिया , भुना हुआ  जीरा का पाउडर  और सेंधा नमक अपने स्वाद अनुसार डालें

·         अब अच्छी तरह से मिश्रण को मिला लें। 

·         अब बने हुए मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण लें और उसे टिक्की का आकार दें

·         गैस पर तवे को अच्छी तरह से गर्म करें और तवे पर 2 चमच्च घी डालें और अब मिश्रण से बनी हुई टिक्की को तवे पर Golden Brown होने तक रखे और ऐसा दोनों तरफ से करना है ताकि दोनों तरफ से टिक्की Golden Brown हो जाये


·         अब गरमा गर्म टिक्की तैयार है अब इसे आप Tea , Coffee , Butter milk के साथ खा सकते है