फटे दूध का पराठा
INGREDIENTS:
milk 500 gm
green chilli 2
celery (अजवाइन)
onion 1
coriander
salt to taste
METHOD TO
PREPARE :
·
दूध
को फाड़ ले
या फटा हुआ
दूध हो तो
उसे चलनी से
छान लें और
उसका अतिरिक्त पानी
निकल लें.
·
अब
हरी मिर्च, पियाज
, हरी धनिया को
बारीक़ बारीक़ काट
लें और उसमें
अजवाइन मिलाये
·
जब
हरी मिर्च , पियाज
, हरी धनिया कट
जाएँ तो उसमे
फटा हुआ दूध
मिलाये और साथ
में नमक भी
मिलाएं.
·
अब
गेहू के आटे
की लोई बना
लें और उसमे
बनी हुए सामग्री
को भरे और
रोटी के आकार
में बेल लें
और घी लगा
कर दोनों तरफ
से सेंक लें
·
ये
लीजिये गरमा गर्म
पराठा तैयार है
खाने के लिए
No comments:
Post a Comment