Wednesday, 29 July 2015

arbi ke patte ki pakode


कुकिंग टाइम : 20 मिन.
सर्विंग : 4

इंग्रेडिएंट

7 अरबी के पत्ते
2 प्याज
2 हरी मिर्च
तोड़ी सा अदरक
3 कली गार्लिक


Method


  • अरबी  के पत्ते को अच्छी तरह से साफ़ करें और उसे बारीक़ - बारीक़ काट ले 
  • और अब बारीक़  कटा हुआ प्याज , हरी मिर्च, अदरक , लसुन और अरबी के पत्ते को एक  साथ मिला  ले. 
  • अब इसमे नमक , हल्दी , अमचूर, लाल मिर्च पाउडर  और बेसन डालें
  • हाथ से अच्छी तरह गुँथ ले और अब इसमे थोड़ा सा पानी डाल कर फिर से मिला ले 
  • अब एक गरम कढ़ाही मे तेल डाल कर फिर से गरम करें और अब इसमें बना हुआ मसाला ले कर पकोड़ें तळे.
  • गरम - गरम पकोड़े  हरी धनिया की चटनी के साथ परोसें। 

No comments:

Post a Comment