Tuesday, 24 November 2015

kala chana sprout

INGREDIENTS:

काला चना जरुरत अनुसार
हरी मिर्च
छोटा टमाटर
छोटा अनियन
salt to taste

METHOD:

1. काले चने को रात भर पानी में भिगो कर सुबह निकल लें

2. और एक कपड़े में बांध दें और तब तक रखे जब तक उसमे अंकुरण निकल जाये।
   अब हरी मिर्च , टमाटर, पियाज को बारीक़ बारीक़ काट लें और काले चने में नमक डालें और बारीक़ कटा             हुआ पियाज, टमाटर, हरी मिर्च डालें और मिलाएं . अब इसे एक कटोरी में निकले और खाएं।



3.  आप इसे सुबह के नाश्ते में और दोपर के खाने में भी खा सकते है.